दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल के विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग, रानिदंगा यशोदा एजुकेशनल सोसाइटी, और एस३आर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में, भारत के जाने-माने टॉप 100 शिक्षाविदों को टॉप 100 इंडियन एजुकेटर ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रीतेश तिवारी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में शिक्षा जगत के उज्ज्वल सितारों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समर्पण को देखते हुए सम्मानित किया गया।
रानिदंगा एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव डॉ सबिता मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित थे सीकेएनकेएच फाउंडेशन के गवर्निंग बॉडी प्रेसिडेंट डॉ राघब चंद्र नाथ, विशिष्ट समाजसेवी व समाज सुधारक रबिंद्र जैन। एस३आर के चेयरपर्सन डॉ बिपिन शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें पारोमिता दास, डॉ. शीतल आनंद, डॉ. आर सुभाषिनी, राकेश कुमार, डॉ. अरूप बागची, डॉ. एमडी हनीफ, बरुण हलदर, बीरेंद्र दास, जयंत चक्रवर्ती, डॉ. ममता, डॉ. अरबिंदा घरुई सहित अन्य प्रमुख शिक्षाविद शामिल थे।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश