राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला कुमारगंज में स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सिविर का हुआ आयोजन।


राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला कुमारगंज में स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सिविर का हुआ आयोजन।


जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज स्थित राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में स्काउट का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का समापन 6 नवंबर को हुआ। जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई उसके बाद अतिथियों का माला एवं विद्यार्थियों द्वारा अपने हाथ से तैयार किए हुए बुके और बैच पहनाकर और स्वागत गीत गाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए टेंट का आए हुए अतिथि प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गणों ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कई प्रकार के प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने बड़े बेबाकी से जवाब दिया बच्चों ने टेंट शिविरों के अलग-अलग नाम भी रखे थे। जैसे की महात्मा गांधी टेंट, रानी लक्ष्मीबाई टेंट, महाराणा प्रताप टेंट, मुंशी प्रेमचंद टेंट, रानी विक्टोरिया टेंट सरदार वल्लभ भाई पटेल टेंट, ब्लैक पैंथर टेंट, इत्यादि। बच्चों ने बिना बर्तन के ही तमाम तरह के व्यंजन भी बनाए थे जिसमें बाटी चोखा, चाऊमीन, टिकिया, और आलू पराठा इत्यादि व्यंजन प्रमुख थे। तत्पश्चात बच्चों ने नाना प्रकार के प्रदर्शन किये जिसमें मुख्य रूप से प्रशिक्षण में सिखाए गए गुरों का इस्तेमाल करते हुवे रस्सी में नाना प्रकार के गांठ लगाना, प्राथमिक चिकित्सा में पट्टीयों का इस्तेमाल सर में चोट लगने पर किस प्रकार पट्टी बांधी जाती है व ठुड्डी में चोट लगने पर किस प्रकार की पट्टी बांधी जाती है, इत्यादि का प्रदर्शन किया। मानव मीनार बनाना चकरी मीनार बनाना इत्यादि कई चीजों का प्रदर्शन किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ0 सीताराम मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा में स्काउट एवं गाइड की भूमिका अहम है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में एक अच्छा संस्कार विकसित होता है विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला स्काउट कमिश्नर डॉक्टर रमेश कुमार मिश्रा ने बताया की बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के प्रशिक्षण से उनमें समाज सेवा की भावना एवं अच्छे संस्कार विकसित होते हैं, जिसकी आज के परिवेश में बहुत ही अहम योगदान है। उन्होंने कहा की स्काउट एवं गाइड विषम परिस्थितियों में तैयार रहकर देश एवं समाज की सेवा करते हैं।
प्रशिक्षण में 165 स्काउट तथा गाइडों ने प्रतिभा किया।प्रशिक्षण लोकेश पांडे एवं वंदना पांडे ने स्काउट एवं गाइडों को विभिन्न प्रकार की गांठ, बंधन, एवं प्राथमिक चिकित्सा, सहित अन्य क्रियाकलापों के बारे में प्रशिक्षित किया।समापन अवसर पर सुनील कुमार, मंगल प्रसाद, विकास मिश्रा, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने