अलवर शहर में छाया कोरा


संवाददाता जितेंद्र यादव 


जिला अलवर 

अलवर शहर में छाया कोरा 


अलवर शहर में सुबह से हो रहा कोरा अभी सर्दी की शुरुआत ही हुई है और अलवर शहर मे छाने लगा कोहै मोती डूंगरी पार्क के ऊपर से देखने पर पूरा शहर कोहरे में ढका हुआ नजर आएगा चारों तरफ शहर में कोहरा कोहरे के कारण पेड़ पौधे भी ढके हुए नजर आएंगे रात होते ही ओस की बूंदे हल्की हल्की नजर आती है जैसे-जैसे दिन की शुरुआत होती है वैसे ही कोहरा कम होता है लेकिन कोहरा इस तरह छाया हुआ है की लगता है जैसे प्रदूषण हो रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने