रजनी कटारे 'हेम' को कादम्बरी सम्मान
9 नवम्बर को मिलेगा सम्मान
ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय संस्था कादम्बरी अलंकरण समारोह--
9 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील साहित्यिक संस्था कादम्बरी द्वारा भोपाल की बेटी वरिष्ठ साहित्यकार रजनी कटारे 'हेम' जबलपुर को उर्मिला श्रीवास्तव स्मृति कादम्बरी अलंकरण से विशाल आडोटोरियम शहीद स्मारक भवन जबलपुर म. प्र. में सम्मानित किया जाएगा, 9 नवम्बर को 2024 को विविध अंचलों के 118 प्रतिष्ठित साहित्यकारों, पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा...।