विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में माइक्रोटीचिंग कार्यशाला का आयोजन दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रुपंदिघी में 20-25 नवंबर 2024 तक माइक्रोटीचिंग पर एक सप्ताह लंबी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन 20 नवंबर को कोऑर्डिनेटर जयदेब कर्माकर और परमिता दासगुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके और प्रतिभागियों का स्वागत करके किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सविता मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए माइक्रोटीचिंग के महत्व और शिक्षकों के प्रशिक्षण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
दूसरे सेमेस्टर के शिक्षक प्रशिक्षुओं ने अपने विषयों में सेट इंडक्शन स्किल पर प्रभावी और व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शन किया। 21 नवंबर को शिक्षक प्रशिक्षुओं ने प्रोबिंग क्वेश्चन स्किल पर माइक्रो लेसन प्लान तैयार किए और अपने विषयों में प्रस्तुति दी, जिसमें उन्हें अपने पर्यवेक्षक और समकक्ष समूहों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। प्रिंसिपल डॉ. सविता मिश्रा ने प्रशिक्षुओं और उनके पर्यवेक्षक जयदेब कर्माकर को कार्यशाला की सफलता पर बधाई दी और आगामी तीन दिनों की कार्यशाला के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यशाला का समापन संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने