मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - आपको बता दे की राजगढ़ जिला के नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पानिया के मूल निवासी थे। जो कि अब पचोर में निवास करते हैं। इनका पूरा नाम है दीपक परमार हैं। भारतीय कलाकार संघ के संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। और इन्होंने अपने पचोर का नाम बहुत ही ऊंचाइयों तक पहुंचा है इनको फिल्मों में अभिनय करने के ऑफर आने लगे हैं दीपक पचोर बहुत ही सहनशील सरल स्वभाव के धनी है सभी को साथ लेकर चलते हैं संगठन में हर एक कलाकार का मान सम्मान का सदैव ध्यान रखते हैं ऐसे दीपक पचोर का नाम उछलकर सामने आया है जो की बहुत ही जल्द कई सीरियलों में अपना रोल अदा करेंगे दीपक पचोर ने बहुत ही कम समय में बहुत ही ऊंचाइयों तक जीत हासिल की है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड अवार्ड से प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किए गए और समाज सेवा में भी रुचि रखते हैं और पूरे राजगढ़ जिले का नाम रोशन किया है और आगे भी करते रहेंगे इस बात की जानकारी लगते ही उनके सभी मित्रों में खुशी की लहर दौड़ उठी और बधाइयां देने लगे।
मुंबई - दीपक पचोर को बॉलीवुड से आया ऑफर निभाएंगे एसीपी का रोल मधुर इंडिया पचोर विक्रम सिंह चौहान
byPankaj@123
-
0