गुना मध्य प्रदेश से सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट चाचौड़ा वन विभाग की टीम ने 9 फीट लंबे अजगर का किया रेस्क्यू


गुना मध्य प्रदेश से सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट चाचौड़ा वन विभाग की टीम ने 9 फीट लंबे अजगर का किया रेस्क्यू  
    
      चाचौड़ा बीनागंज वन विभाग की टीम ने 20 किलो एवं 9 फीट लंबे अजगर का किया रेस्क्यू 
चाचौड़ा बीनागंज क्षेत्र के कोटरा बिट के ग्राम भानपुरा भेसुआ के पास शनिवार रात एक अजगर मिलने की जानकारी मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक किसान संतोष प्रजापति ने अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी उन्हें एक अजगर को देखा उसे देखकर मैं घबरा गए और इसकी सूचना उन्होंने गांव वालों को दी गांव वालों ने तत्काल वन विभाग चाचौड़ा बीनागंज को सूचना दी सूचना मिलने पर रेंजर सौरभ द्विवेदी ने वन विभाग की बीट गॉड अमृतलाल सैनी उनके साथी राजेश भील ,गोविंद मीणा को मौका पर पहुंचकर अजगर होने की सूचना रेंजर सौरभ द्विवेदी को दी जिस पर रेंजर के द्वारा राधौगढ़ से अपनी रेस्क्यू टीम को बुलाया 1 घंटे की मेहनत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू टीम के सदस्य दिनेश सैनी ने बताया कि जैसे ही हमको इसकी सूचना मिली हम हमारी पूरी टीम के साथ और पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद हमने 20 किलो बजनी एवं 9 फीट लंबे अजगर को पकड़ा इसकी सूचना हमने रेंजर साहब सौरभ द्विवेदी को दी तथा उनके आदेश पर दूसरे दिन सुबह इसको जंगल में छोड़ा गया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने