सीएम योगी 9 नवंबर को लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ करेंगे
लखनऊ : लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 9 नवंबर से 17 नवंबर तक सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गोमती बुक फेस्टिवल का आयोजन गोमती रिवरफ्रंट पार्क में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 9 नवंबर को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मिलिंद सुधाकर मराठे और निदेशक युवराज मलिक विशेष रूप से गोमती पुस्तक महोत्सव में उपस्थित रहेंगे। इस पुस्तक महोत्सव में लखनऊ के पुस्तक प्रेमियों का स्वागत है, इस महोत्सव में सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है। महोत्सव में प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।