मुंबई समाचार - मुंबई में जे.पी.टी.प्रोडक्शन के तत्वावधान में मुंबई नेशनल गैलरी अवार्ड का आयोजन दिनांक 17 दिसंबर 2024, अंधेरी वेस्ट में स्थित मयूर हॉल में किया जा रहा है ।जिसके संस्थापक तथा ऑर्गनाइजर टी. एस.जड़ेजा जी ने बताया कि यह मुंबई नेशनल गैलरी अवार्ड 2024 उन लोगो को दिया जा रहा है। जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में पूरा अपना जीवन समर्पित किया है। ऐसे ही बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर, राइटर, डायरेक्टर गिरिजा शंकर अग्रवाल जी जो अठाईस वर्षो से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं। गिरिजा शंकर अग्रवाल बॉलीवुड मैगजीन फिल्मों की रफ्तार, फिल्मी झलक, फिल्म हाउस, मायापुरी, सिने ग्लोबल, साप्ताहिक रॉलीबुड सिनेमा, समर इंडिया, अनंत टी.वी.लाइव, जागृति टी.वी, दैनिक जागरण जकशन, विशेष दृष्टि, हिंद लाइव, दैनिक यशबाबू, मुंबई चक्र ,सबलगढ़ टाइम्स , दैनिक राष्ट्र आज कल, ताज कल न्यूज चैनल, सब का सपना, सत्यार्थ न्यूज, सिने जगत की खबरें, मुंबई ग्लोबल, मायानगरी, दैनिक समाज जागरण, पोर्टल, चेनल इत्यादि के लिए निरंतर काम करते रहते है। ओर उनके द्वारा भेजी गई फिल्म आर्टिकल बिना किसी निस्वार्थ के नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं। बॉलीवुड रिपोर्टर, राइटर, एक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर की कृपा तथा मीडिया के प्रमुख संपादकों का हमारे ऊपर विशेष कृपा हैं। जो हमारी खवरें निस्वार्थ रूप से निरंतर अपने पेपर, पोर्टल, चैनल पर अलग से न्यूज के लिए स्थान प्रदान करते हैं। उन सभी का दिल से बहुत ही आभारी हूं। जिन्होंने अपने पेपर, पोर्टल, चैनल में हम जैसे पत्रकारों, राइटर को आगे बढ़ाने में भरपूर मौका दिया है। फिल्म पी.आर. ओ.राइटर, एक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को अवार्ड के संस्थापक टी.एस.जड़ेजा जी ने गिरजा शंकर अग्रवाल के नाम का अनुमोदन किया है। श्री टी. एस.जड़ेजा जी ने बताया कि गिरजा शंकर अग्रवाल जी काफी समय से बॉलीवुड के स्क्रीन के पीछे बॉलीवुड फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काफी समय से काम कर रहे हैं। पी.आर. ओ. राइटर, एक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को प्रसिद्ध टी.वी.सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर कमल घिमिरे, एक्ट्रेस क्लेरिस जॉन ओमन,एक्टर आरिफ खान, एक्ट्रेस शिरीन, एक्टर अरमान ताहिल, एक्टर अली खान,एक्टर फैयाज खान, एक्टर ताहिर कमाल खान, एक्टर अविनाश कुमार, प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन, एक्ट्रेस रोशनी सिंह, एक्ट्रेस जन्नत खान, कॉमेडियन विजय पवार, एक्टर रमेश गोयल, एक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एक्टर शहज़ाद आर खान, एक्टर जावेद हैदर, एक्टर सुजैल खान, एक्टर आभांश कुमार नफे खान, समाजसेवी सुन्दरी ठाकुर, एक्टर अली खान, किशोर भानुशाली के कर कमलों द्वारा मुंबई नेशनल गैलरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी गिरजा शंकर अग्रवाल को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, कमला रत्न अवार्ड 2024, दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेकनिशियन अवार्ड 2024, द ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड2024, मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 मिल चुके हैं।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश