भारत पत्र न्यूज़ चैनल रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
रावण दहन से पहले निकली शोभायात्रा रावण दहन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने भाग लिया
अलवर शहर के दशहरा मैदान में रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले खड़े हो चुके थे शाम को ठीक 6:30 बजे तीनों पुतला का दहन किया गया पिछले 73 सालों से अलवर जिला पुरुषार्थ समाज की ओर से दशहरा मैदान पर यह कार्यक्रम होता आ रहा है आज समारोह के मुख्य अतिथि रहे केंद्र मंत्री भूपेंद्र यादव एवं वन मंत्री संजय शर्मा
65 फीट का रावण 60 फुट का कुंभकरण का पुतला और 55 फुट मेघनाथ का पुतला लेकिन उससे पहले अलवर शहर में शोभा यात्रा निकाली गई और दोपहर में ही दशहरा मैदान पर पूरी तैयारी कर ली गई और पुलिस प्रशासन की टीम भी सुबह से ही लगी हुई है ट्रैफिक पर भी ध्यान दे रही है ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो लेकिन रावण दहन के समय रोड पर दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है इस दौरान ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ता है