महाराष्ट्र की अणुशक्ती नगर विधानसभा में महाविकास अघाड़ी का जनसंवाद, हारेगी नफरत, जीतेगा समाजवाद।


महाराष्ट्र की अणुशक्ती नगर विधानसभा में महाविकास अघाड़ी का जनसंवाद, हारेगी नफरत, जीतेगा समाजवाद।

अणुशक्ति नगर में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के अध्यक्ष फहाद अहमद द्वारा आयोजित जनसभा को एनसीपी SP वर्किंग प्रेसिडेंट सांसद श्रीमती सुप्रिया सुले जी, अबू आसिम आज़मी जी, कांग्रेस राज्यसभा सांसद अनिल हनडोरे जी एवं अन्य सभी महाविकास अघाड़ी के नताओं ने संवोधित किया।

सुप्रिया सुले जी ने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का धन्यवाद किया और कहा के अखिलेश यादव और डिम्पल यादव जी ने हमेशा शरद पवार साहब और उनकी पार्टी की मुश्किल वक़्त में मदद की है और आने वाले महाराष्ट्र के चुनाव में समाजवादी पार्टी को उचित हिस्सेदारी देकर महाविकास अघाड़ी को मज़बूत करने का कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने