न कोई विज्ञापन जारी किया फिर भी प्रकाश इंद्रास्ट्रीज भास्करपारा द्वारा ली जा रही रिज्यूम :-
रिपोर्टर विकाश कुमार गुप्ता
सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक में भास्करपारा में खुलने वाले प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल ब्लॉक में नौकरी लगाने के बदले दलालों ने आसपास के युवाओं से तीन-तीन लाख रुपए वसूल लिए, जबकि कंपनी ने कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली है। मामले में सबसे खास बात है कि कोल ब्लॉक में काम करने वाले कर्मियों ने 3000 से अधिक युवाओं के रिज्युम भी जमा करा लिया। इससे लोगों को लगा कि वास्तव में नौकरी की वैकेंसी निकली है, तभी कंपनी के लोग भी रिज्यूम जमा कर रहे हैं।
बताया गया कि इस ठगी में कंपनी के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक राम जयपाल ने भी माना कि कुछ लोगों ने ग्रामीणों से पैसा ठगने ये फंडा अपनाया होगा। अभी कंपनी खुली हीं नहीं है तो भर्ती की प्रक्रिया कहां से शुरू होगी। बता दें कि पिछले एक महीने से पांच दलालों ने इलाके में अफवाह फैलाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल ब्लॉक में कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर के साथ माइनिंग सरदार, ओवर मैन और गार्ड के साथ ड्राइवर की वैकेंसी निकली है। खदान 30 सिंतबर तक खुलना है, उससे पहले भर्ती की जाएगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ फर्जी पोस्टर भी डिलीट कर दिया गया। इसके बाद कंपनी के गेट के बगल में ही एक कम्प्यूटर की दुकान खुली और वहीं लोगों का रिज्युम बनाकर 100 रुपए वसूल किए गए। कंपनी के गेट के पास रखे टेबल में लोगों ने अपना रिज्युम जमा किया। इसी तरह से एक महीने में तीन हजार लोगों ने अपना रिज्युम जमा कर दिया। और कुछ लोग तो कार्य चालू होने के बाद अपनी अपनी जुगाड़ बना कर फार्म भर दिया गया था ।
इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अपना दस्तावेज जमा करने के बाद भी कंपनी को ठगी के बारे में कुछ पता ही नहीं चला।
*नोटिफिकेशन नहीं निकालाः जीएम जयपाल*
मामले को बढ़ता देख भास्कर पारा कोयला परियोजना प्रकाश इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ महाप्रबंधक राम जयपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी कंपनी शुरू ही नहीं हुई है तो लोगों की भर्ती कैसे होगी। साथ ही उन्होंने मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमारी कंपनी ने कोई भी नोटिफिकेशन नौकरी के संबंध में जारी नहीं किया है। हमारे किसी भी कर्मचारी ने किसी को कुछ नहीं बताया, बाहर के दलाल ग्रामीणों से पैसा ठग रहे हैं।
*सबूत मिटवाने फेक दिए हजारो रिज्यूम*
कंपनी के अधिकारियों ने लोगों के के जमा हुए तीन हजार रिज्युम को गेट के टेबल पर से हटाकर कहीं छिपा दिया है, जिससे रिज्युम जमा करने का सबूत न दिखे। साथ ही लोगों से ठगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है ।
*शिव शक्ति सेवा एवं कल्याण समिति की नव निर्वाचित सचिव से खास बात चीत*
शिव शक्ति सेवा एवं कल्याण समिति की नव निर्वाचित सचिव से खास बात चीत में रिपोर्टर ने संज्ञान की पूरी जानकारी ली गई जिसमें सचिव विकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी टीम ने प्रकाश इंद्रास्ट्रीज को कोल माइंस खोलने के लिए पूरा सपोर्ट किया था जिससे क्षेत्र के लोगो को अच्छी शिक्षा , रोजगार जैसे अनेको सुविधा मिलेगी पर जैसे ही प्रकाश इंद्रास्ट्रीज को अनुमति मिली हमारी संघठन को महत्व जो देना चाहिए था उतना नही दिया गया और दबी में अनेको फार्म भराया गया है बहुत से ऐसे लोगो की फार्म का टारगेट भी मिली हुई हैं जिसकी संज्ञान हमारी टीम को जानकारी प्राप्त हुई है हमारी संघठन जल्द ही इस पर कम्पनी को अल्टीमेटम देगी जिसमे पूरी पारदर्शिता औऱ नियम को ध्यान में रखते हुए भर्ती कराए और सर्वप्रथम क्षेत्र के योग्यता के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात अगर योग्यता के अनुरूप नही है तभी बाहरी लोगों की भर्ती करेगी अगर ऐसा नही करती हैं तो हमारी टीम कम्पनी के खिलाफ विरोध भी करेगी ।