*नगर पंचायत टोडीफतेहपुर में सफाई कर्मचारी एवं सफाई मित्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की गईं दवाएं*

*नगर पंचायत टोडीफतेहपुर में सफाई कर्मचारी एवं सफाई मित्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की गईं दवाएं*

 टोड़ीफतेहपुर झाँसी स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत को नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोडीफतेहपुर के चिकित्सकों द्वारा सफाई मित्रों/सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारीयों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें दवायें वितरित की गई। इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत टोडीफतेहपुर ने सभी को स्वास्थ्य रहने के लिए सुबह के समय टहलने एवं लगातार व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।
*झांसी संबाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने