चाचौड़ा गुना मध्य प्रदेश से संवाददाता सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट - आपने अभी तक मंदिरों और स्कूलों में घंटी बजते हुए दिखा होगा नगर परिषद में पार्षद द्वारा घंटी बजा कर विरोध करते हुए, चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद वार्ड 15 के पार्षद राजेश खटीक ने अध्यक्ष महोदय एवं सीएमओ को घंटी बजा कर जो सो रहे हैं उनको जगह कर मेरे वार्ड में कोई काम नहीं हो रहा है इसलिए मैं घंटी बजा कर उनको जो नींद में सोए हुए उनको जगा रहा हूं अध्यक्ष महोदय जागो जागो जागो सीएमओ जागो जागो जागो घंटी बजा कर विरोध जता रहा हूं