*हिमालय दिवस की पूर्व बेला पर आयोजित होगी विशाल विचार गोष्ठी*
------------------------------------
देहरादून से भरत सिंह रावत
-------------------------------------
देहरादून, हिमालय संरक्षण से संबंधित सभी बड़े विशेषज्ञ प्रेमी स्नेही समीक्षक लेखक कवि गीतकार हिमालय दिवस की पूर्व बेला पर देहरादून में जुटेंगे ।
देवतात्मा हिमालय हमारी प्राचीन संस्कृति एवं आध्यात्मिक विरासत का केंद्र है. हिमालय भारत सहित नेपाल, भूटान, तिब्बत, चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश आदि सभी देशों के लिए ईश्वरीय वरदान है.
विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी *आगामी 8 सितंबर 2024, रविवार को पूर्वान्ह 10.00 से 1:00 बजे दोपहर तक* उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा *आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम, सर्वे चौक देहरादून* (नैनसिंह सभागार) में हिमालय दिवस 2024 की पूर्व बेला पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, उत्तरांचल उत्थान परिषद के संयोजक यशोदा नंद कोटियाल ने बताया कि इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम में हिमालयी विषयों के विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिमालय प्रेमी प्रतिभाग करेंगे ।
कोठियाल ने बताया कि उत्तरांचल उत्थान परिषद संपूर्ण हिमालयी क्षेत्र के लिए समर्पित है, हिमालय राष्ट्र का मुख्य प्रहरी है और इस प्रहरी को मजबूत रखना हम सबकी जिम्मेदारी है हिमालय के प्रति सजग रहना, और हिमालय क्षेत्र को खनन उत्खनन द्वारा नुकसान नहीं पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।