उत्तराखंड फुटबॉल खेल गतिविधि

*उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ को सक्रिय करने की आवश्यकता है*       
--------------------------------------   
*एक युवा नवोदित खिलाड़ी की केंद्र एवं राज्य खेल मंत्री से अपील*        ⚽🏃‍♂️    
-------------------------------------- 
( देहरादून से भा.प. संवाद प्रतिनिधि ) 
--------------------------------------            रुद्रप्रयाग निवासी अभिनय रावत श्रीनगर गढ़वाल से अब देहरादून अपने फुटबॉल प्रैक्टिस करते-करते पहुंच गया,  फुटबॉल खेल को अपना भविष्य बताने वाला यह नवोदित खिलाड़ी वैसे तो अभी अंडर 19 है, अभिनय रावत का कहना है उत्तराखंड राज्य फुटबॉल का भविष्य बेहतर  हो सकता है,  यदि केंद्र और राज्य खेल मंत्री राज्य फुटबॉल संघ की तरफ भी एक बार उचित ध्यान रखें जिससे सक्रियता आ सके ऐसी अपील इस खिलाड़ी द्वारा की गई है । फिलहाल स्थानीय छोटे-छोटे टीमों से अपना खेल सुधार रहा यह नवोदित खिलाड़ी जहां अपना करियर फुटबॉल में ही तलाश रहा और स्वयं को तराश रहा वहीं भले अभी तक इस युवा खिलाड़ी का मानना है कि आर्थिक स्थिति भी सफलता और असफलता निर्धारित करती है । अभिनय रावत आगे बताता है कि फुटबॉल क्लब अभी तक राज्य में दो ही बड़े क्लब है जो कि एआईएफएफ से मान्यता प्राप्त हैं, एक है कॉर्बेट एफसी दूसरा केआर एफसी इन दोनों क्लबों से भी अपील की गई है कि ट्रायल लेकर आर्थिक रूप से कमजोर किंतु खेल में मजबूत स्थानीय खिलाड़ियों को भी अवसर मिले ।
-------------०-------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने