*पाईकमाल नागरिक कमिटी की ओर से बरगढ़ लोकसभा सांसद प्रदीप पुरोहित को बधाई*
*बरगढ* पाइकमाल नागरिक कमिटी द्वारा बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित का जोरदार स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता नागरिक कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार त्रिदेवी ने की। अतिथि के रूप में सांसद प्रदीप पुरोहित उपस्थित थे जबकि कमिटी के वरिष्ठ सदस्य अनिल कालिया, दिलीप अग्रवाल, बड सथपति, लिंगराज मिश्र, गोवर्धन अग्रवाल एवं कोकिल साहू मंचासीन थे। सांसद श्री पुरोहित के प्रयासों से विशेष बरगड भाया पद्मपुर नुआपाड़ा रेलवे लाइन की मंजूरी के लिए आज बैठक आयोजित की गयी संपादक नीलमणि पंडा ने घोषणापत्र पढ़ा, इसे सांसद को दिया गया. सरोज सामल ने बैठक के उद्देश्य की घोषणा की एवं मंच संचालन किया। बैठक में सांसद श्री पुरोहित ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दशक तक यह रेलवे लाइन पूरी नहीं हो सकी. साथ ही उन्होंने यह राय भी व्यक्त की कि वह इस क्षेत्र के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि बीस लाख रुपये की लागत से शौचालय बनवाया जायेगा। पाइकमाल क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, मण्डली के सदस्यों ने आकर सांसद को बधाई दी। पानीमोरा साहित्य परिषद के पानीमोरा शहीद गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। अंत में बड सतपथी ने सभी को धन्यवाद दिया।