बालोतरा पुलिस द्वारा धारदार हथियार चाकु दिखाकर क्षेत्र में दहशत फ़ैला रहे आरोपी को आर्म्स एक्ट में किया गिरफ्तार, चाकू बरामद

बालोतरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

बालोतरा: भारत पत्र राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा शहर के अतिव्यस्तम क्षेत्र में अवैध धारदार हथियार चाकु को दिखाकर आमजन में भय और दहशत पैदा करने का प्रयास करने पर आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू को बरामद किया गया।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिलेभर में अवैध हथियार, मादक पदार्थ की तस्करी, अवैधानिक कारोबार पर निरंतर निगरानी के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव एवं सुश्री मनीषा गुर्जर, वृताधिकारी बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में बालोतरा पुलिस ने अवैध हथियार धारदार चाकू दिखाकर दहशत फैला रहे आरोपी को मय चाकू के साथ किया गिरफ्तार। 
बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने मय पुलिस टीम के साथ जैनों का मौहल्ला, कस्बा बालोतरा में अवैध धारदार हथियार चाकु दिखा कर आमजन में भय पैदा करने की सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस द्वारा अवैध धारदार हथियार चाकू बरामद कर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
गश्त के दौरान बालोतरा पुलिस थाना में सहायक उप निरीक्षक हनुमाना राम मय पुलिस टीम को सूचना मिली कि ईलोजी के सामने वाली गली, जैन मौहल्ला कस्बा बालोतरा में एक शख्स हाथ में धारदार चाकु लेकर गली में घूम रहे उक्त व्यक्ति द्वारा आने जाने वाले लोगों को चाकु से काटने की जोर जोर से एलानियां धमकियां दे रहा वगैरा पर जैन मौहल्ला कस्बा बालोतरा में पहुंच पुलिस ने आरोपी प्रकाश उर्फ सुरेश पुत्र धनराज जाति जैन उम्र 54 साल निवासी कनाना हाल ईलोजी के सामने वाली गली बालोतरा को बिना लाईसेंस के धारदार हथियार चाकू के साथ आरोपी को किया दस्तयाब, उसके कब्जे से पुलिस ने धारदार हथियार चाकू को जब्त कर आरोपी प्रकाश उर्फ सुरेश को किया गिरफ्तार। इस संबंध में पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने