देवभूमि उत्तराखंड

*देवभूमि उत्तराखंड राजधानी देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़*    (राजधानी क्षेत्र देहरादून से भरत सिंह रावत द्वारा)      

(1) *उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री समाजसेवी श्री राम प्रकाश पैन्यूली आज 17 वर्षों के बाद सेवा दायित्व मुक्त हुए है, देहरादून स्थित उत्तरांचल उत्थान परिषद कार्यालय में उनका विदाई सम्मान किया गया, उन्होंने परिषद के नए महामंत्री राजेश थपलियाल का स्वागत किया*।       

(2) नगर निकाय प्रशासको का कार्यकाल उत्तराखंड शासन ने नया बोर्ड  गठन होने तक आगे बढ़ाया ।    

(3) *पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चर्चित विधायक उमेश शर्मा के बयान की सत्यता की जांच हेतु विधानसभा अध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार और उमेश शर्मा को आगे आने हेतु कहा* ।  
(4) चर्चित विधायक उमेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर मुख्यमंत्री रहते हुए कई आरोप लगाए हैं ।           
(5) *समाधान का अंतिम विकल्प अभियान की मुख्य प्रवक्ता भूमिका द्वारा पलायन रोकने हेतु विभिन्न समस्याओं के ठोस निराकरण के लिए देहरादून में रह रहे बुद्धिजीवियों शुभचिंतकों से उचित समाधान सलाह सहयोग मांगा है*          
---------------०-------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने