समंदर पटेल के नेतृत्व में हुआ जावद विधानसभा क्षेत्र के जावद ब्लॉक में जनसम्पर्क जावद।

समंदर पटेल के नेतृत्व में हुआ जावद विधानसभा क्षेत्र के जावद ब्लॉक में जनसम्पर्क 

जावद। मंदसौर- नीमच लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस  प्रत्याशी दिलीप सिंह  गुर्जर  के समर्थन में जावद विधानसभा के जावद ब्लॉक में विधानसभा प्रत्याशी समंदर पटेल ने  विधानसभा के गांव
तारापुर, उम्मेदपुरा, मेढ़की, लक्ष्मीपुरा, तुम्बा, ढाणी, आटा, सरोदा , सक्तपुरिया,रूपपूरा, चडोल, गोटलाई, गुजरखेड़ी  सांखला, नागथुन, गोटा,मेगपुरा, नागदा, सरवानिया मसानी, बोरखेड़ी तालाब, खोर, हनुमंतिया, धनेरिया में जनसम्पर्क किया।  इस अवसर पर जावद ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव ,ब्लॉक कांग्रेस सचिव परसराम रावत पूर्व जिला महामंत्री कैलाश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष डाडम चन्द धाकड़ जावद नगर अध्यक्ष शौकीन पटेल दिलीप धाकड़ सरपंच आटा  महेश धाकड़. सेक्टर अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह चुंडावत. नवीन कारपेंटर. सुनील धाकड़. मानवेन्द्र सिंह. नितिन राठोर व कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने