जावद। दाऊदी बोहरा समाज ने रविवार को ईद उल अजहा का त्योहार खुशी के साथ मनाया। ईद के दिन मसजिदों व मरकजों में सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज खुतबा अदा की गई और खुशी की मजलिस आयोजित हुई।
समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की अच्छी सेहत की दुआ के साथ देश की एकता, अखंडता व खुशहाली की दुआ की गई। गौरतलब है कि सैयदना साहब अभी समीप के शहर रतलाम में तशरीफ रख रहे हैं और आज उन्होंने भी ईद की विशेष नमाज़ खुतबा रतलाम में अदा कराई है।
जावद ज़ैनी मस्जिद में ईद की नमाज़ जनाब आमिल साहब हुजैफा भाई रंगवाला ने अदा कराई। उक्त जानकारी देते हुए इब्राहीम बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ से ले कर बच्चों तक सभी उपस्थित थे।