रेल संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न - हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा

जावद। नगर के विजय हनुमान मंदिर, रावला कुछ में रविवार को रेल संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक में नीमच, जावद, सिंगोली, रावतभाटा, कोटा रेल लाईन का कार्य शीघ्र ही चालू करने की मांग को लेकर रूपरेखा बनाई गई।

बैठक में रेल संघर्ष समिति के वक्ताओं ने कहा कि उक्त लाईन का सर्वे हो चुका है जिसका कार्य अभी प्रारम्भ नही हुआ है। संघर्ष समिति ने सामुहिक निर्णय लिया कि शीघ्र ही पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड लिखो अभियान चलाया जाएगा व केंद्र सरकार से मांग की जाएगी की रेल विभाग में स्वीकृत लाईन का जो सर्वे हुआ है उस आधार पर कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। रेल लाईन आने से क्षेत्र में कई सुविधाएं मिलेंगी।

बैठक में रेल संघर्ष समिति के सत्यनारायण ओझा, विजय मुछाल, सत्यनारायण शर्मा, कपिलसिंह चौहान, डॉ. राजेन्द्र ऐरन, पंकज मलिक, मुकेश शर्मा, जगदीशचंद्र न्याती, दिलीप बांगड़, दिनेश नागर, इब्राहिम बोहरा, विनोद पाटीदार, पंकज गांधी, राजेश सोनी, राजेश बैरागी, ओमप्रकाश बैरागी, रोशन धाकड़, अंशुल चौधरी, अंकित जोशी, राजेश चांडक, सचिन सोनी, जयन्तसिंह चूंडावत, ओमप्रकाश कसेरा, पंकज पाराशर, विनय धाकड़, दिपेश जोशी सहित रेल संघर्ष समिति के सदस्य व नगरवासी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट