जावी में बायपास रोड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को ज्ञापन, निर्माण के बाद के फायदे भी बताएं, पढ़े खबर

नीमच। ग्राम जावी में बायपास रोड बनाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इसे जल्द से जल्द बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में भादवामाताजी से उंचेड, केनपुरिया, थडोली, जावी होता हुआ सरवानिया महाराज का सर्वे हुआ है, जो जावी ग्राम में पूर्व में बने हुए सीसी रोड पर बनाना प्रस्तावित है, जिसे कमल तालाब के पीछे से बनाया जाए, इससे मार्ग की दूरी 300 मीटर कम हो जाएगी साथ ही सरकार को तो फायदा होगा ही, स्थानीय ग्रामीणों को भी सुविधा होगी। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव जावी का पुराना रोड सी.सी.रोड बना हुआ है, वर्तमान में अच्छा और सुरक्षित है और गांव के पास बना हुआ है। इस सीसी रोड को सुरक्षित रखा जाए और बायपास सरकारी जमीन पर बिना मुआवजे दिए किया जा सकता है, जिसका सर्वे किया जावे। बायपास कमल सरोवर तालाब के पीछे हो जावेगा। क्योंकि वर्तमान सीसी रोड में कई मोड हैं मोडों से आये दिन खतरा व एक्सीडेंट होते रहते हैं तथा खतरे से भी बचाव होगा तथा वर्तमान में डेढ किलोमीटर सीसी रोड है और बायपास बनने के बाद 700 मीटर ही दूरी रह जाएगी। जिससे षासन को तो लाभ होगा ही साथ ही किसानों को भी सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी और सरकार को कम खर्च, बिना मुआवजा, सुविधाजनक लम्बाई में मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आम जनता के हित को ध्यान में रखकर बायपास कमल सरोवर के पीछे से पास करवाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट