बजट में दिए 5 कराेड़, कागजों में चालू है रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेल प्रोजेक्ट


केंद्र सरकार के इस बजट में भी बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल परियाेजना काे निराशा हाथ लगी है। यह परियाेजना वैसे ताे सालाें से बंद पड़ी है, लेकिन रेल मंत्रालय के कागजों में यह परियाेजना बंद नहीं हुई है, क्याेंकि मंत्रालय ने वित्त विभाग से मिले बजट में 5 कराेड़ रुपए इस परियाेजना के लिए जारी किए हैं। हालांकि इस राशि में परियाेजना में एक भी रुपया खर्च नहीं हाे पाएगा। पिछले साल भी सरकार ने बांसवाड़ा डूंगरपुर रेल लाइन के लिए 5 कराेड़ 27 लाख रुपए जारी किए थे, लेकिन एक ट्रैक भी नहीं बिछाया गया है। केंद्रीय बजट के बाद रेल मंत्रालय काे वित्त विभाग से रेलवे के लिए 2 लाख 40 हजार कराेड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इसमें भी 39 हजार 660 कराेड़ रुपए नई रेल लाइन बिछाने के लिए अावंटित हुए। इसी राशि में से बांसवाड़ा काे 5 कराेड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। परियोजना में ट्रैक की कुल लंबाई 191.74 किमी है। इसमें 142.85 किमी राजस्थान और 49.15 किमी मध्यप्रदेश के हिस्से में लाइन बिछानी है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट