दावा: असारवा-उदयपुर ट्रेन काे मिल सकता है चित्ताैड़गढ़ तक एक्सटेंशन


असारवा-उदयपुर ट्रेन काे जल्द ही चित्ताैड़गढ़ तक एक्सटेंशन मिलने की खुशखबरी मिल सकती है। चित्ताैड़गढ़ सांसद सीपी जाेशी की मांग पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद से चित्तौड़गढ़ चलाने की हामी भर दी थी। इसके दाे बड़े फायदे हाेंगे, पहला वागड़ का सीधा जुड़ाव चित्ताैड़ से हाे जाएगा वहीं दक्षिण भारत भ्रमण पर अाने वाले पर्यटकाें काे अहमदाबाद से वागड़ के साथ ही समूचा मेवाड़ घूमने का फायदा हाेगा। साथ ही अहमदाबाद से चित्ताैड़ के बीच के कई नगराें के लाेगाें काे अावागमन की सुविधा मिल जाएगी। फरवरी में यह ट्रेन चित्ताैड़ तक चलना शुरू हाे सकती है। इसके अलावा सांसद जोशी ने वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन को अहमदाबाद तक बढ़ाने और जयपुर-अहमदाबाद ट्रेन को चितौड़ वाया करने की मांग की है। सांसद सीपी जोशी ने बताया कि बड़ीसादड़ी से नीमच तक के लिए ट्रेन शुरू होने के बाद अब चित्तौड़गढ़ को अहमदाबाद तक जोड़ने की कोशिश की जा रही है। साल 2014 से उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन के लिए कोशिश की थी। जिसके बाद ट्रैक पूरा होने के बाद इसी साल से ट्रेन भी चल गई। असावरा (अहमदाबाद) से उदयपुर तक जो ट्रेन चल रही हैं, उसको आगे बढ़ाकर करके चित्तौड़गढ़ तक किए जाने की जरूरत हैं। जिसे रेलवे मंत्री की सहमति मिल गई है। चित्तौड़गढ़ से पूरे देश में रेलवे की कनेक्टिविटी है।

वीरभूमि ट्रेन के विस्तार की भी बात

चित्तौड़गढ़ औद्योगिक और टूरिज्म वाली नगरी में इस कारण से यात्रियों को गुजरात के लिए एक अच्छा ऑप्शन मिल जाएगा। सांसद जोशी ने रेलमंत्री से इंदौर से चलकर उदयपुर सिटी तक एक ट्रेन वीरभूमि चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस चल रही है, इसको भी उदयपुर से आगे अहमदाबाद तक बढ़ाने की बात की गई है। यह ट्रेन उदयपुरसिटी स्टेशन पर सुबह 4:15 बजे पहुंच जाती हैं, वापसी में उदयपुर से रात को 08:35 बजे रवाना होती हैं। पुरे दिन यह ट्रेन उदयपुर स्टेशन खड़ी रहती हैं। अगर इस ट्रेन को आगे बढ़ाकर कर अहमदाबाद तक बढ़ा दिया जाए तो इस समय में वह आसानी से अहमदाबाद तक जा कर आ सकती हैं।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट