नीमच। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद नीमच द्वारा नीमच जिले के पुरातत्व पर्यटन पर आधारित वर्ष 2023 का केलेण्डर प्रकाशित किया गया है। इस आकर्षक पुरातत्व पर्यटन केलेण्डर का सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एडीएम नेहा मीना, डीएफओ विजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. ममता खेडे व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस आकर्षक केलेण्डर में जिले के पुरातात्विक महत्व के स्थल, नवतोरण मंदिर, भादवामाता मंदिर, झरनेश्वर महादेव कंजार्डा, ऑक्टर लोनी हाल सीआरपीएफ नीमच, तारापुर की प्रिंटिग, चारभुजा मंदिर बरूखेडा, रामपुरा के गांधीसागर जलाशय के बैक वाटर में साईबेरियन पक्षी, मजार ए सैयदी बाबा मुल्लाखान रामपरा, फुलपुराबावडी कुकडेश्वर, रामपुरा, की जल छत्रियां आदि के चित्र प्रकाशित किए गऐ हैं। इस केलेण्डर में जिले के पर्यटन पुरातात्विक महत्व को आर्कषक तरीके से प्रदर्शित किया गया है।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किया नीमच जिले के पुरातत्व एवं पर्यटन पर आधारित 2023 के केलेण्डर का विमोचन, पढ़े खबर
byIbrahim Bohra
-
0