जावद में प्रदेश अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, भारत माता उद्यान में पौधा लगाने का कार्य निरंतर जारी।



जावद । भारत माता उद्यान समिति जावद द्वारा क्षेत्र के खोर दरवाजा स्थित मुक्तिधाम के समीप भारत माता उद्यान परिसर पर बरसात के मौसम को देखते हुए, वृक्ष लगाओ, पुण्य कमाओ कार्यक्रम के अंतगर्त वृक्षारोपण लगाने का कार्यक्रम निरंतर जारी है। सोमवार को भाजपा नेता एवं योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी ने जाकर पौधारोपण किया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहां है कि मेने अभी तक विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो में जाकर सेकडो पौधे लगा दिए है। सभी अपने अपने घर, खेत, बंगला, गार्डन में पौधे लगाना चाहिए, यह बडे होकर सभी को आक्सीजन प्रदान करेंगे, आक्सीजन की क्या है महत्व कोरोना की दूसरी लहर में सभी को पता चल गया है। 

पौधे लगाना सरल है, लेकिन इसकी देखभाल करना और कठिन है, इसलिए पौधे लगाकर जब तक यह बडे नही हो जाए तब तक इसकी देखभाल करना चाहिए जैसे नगर में भारत माता उद्यान संस्था के सदस्य प्रतिदिन सेवा कर रहे है।
 
इस अवसर पर समिति के सदस्य सचिन सोनी, इब्राहिम बोहरा ने बताया कि सार्वजनिक स्थल भारत माता उद्यान पर 200 पौधे अलग अलग लगाने का लक्ष्य है। अभी तक 131 पौधे लगा चुके है। मुख्य रुप से नीम, सीताफल, जामुन, वट वृक्ष, पीपल, बिल्व पत्र तथा अन्य कई किस्म के छायादार वृक्ष लगाये जा रहे है ताकि प्रकृति को हरा भरा रखा जा सके। 

इस मौके पर अजय मोड़, पंकज राठौर, धीरज जोशी, अंकित धारवाल आदी सदस्यगण उपस्थित थे। विदित रहे की पूर्व में प्रारंभिक रुप से यहा उद्यान के चारो ओर तार बाऊंट्री बनाकर वृक्षारोपण किया गया एवं पोधो के देखभाल करने की प्रतिज्ञा ली गयी।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट