जावद में बन रहा भारत माता उद्यान, सेल्फी विथ माय प्लांट के साथ कर रहे वृक्षारोपण और श्रमदान।


भारत माता समिति जावद द्वारा क्षेत्र के खोर दरवाजा स्थित मुक्तिधाम के समीप भारत माता उद्यान के निर्माण हेतु वृक्षारोपण और श्रमदान नित्य सुबह किया जा रहा है। समिति के सदस्य सचिन सोनी ने बताया कि सार्वजनिक स्थल भारत माता उद्यान पर नीम, सीताफल, आम, जामुन, वट वृक्ष, पीपल तथा अन्य कई किस्म के छायादार वृक्ष लगाये जा रहे है ताकि प्रकृति को हरा भरा रखा जा सके।

भारत माता समिति ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जनता से अपील की है की आप भी आए और पौधे लगा कर सेल्फी ले, और उस पौधे को बड़ा करने की जिम्मेदारी उठाएं।
इसके साथ उन्होंने ये भी नई प्रथा चलाई है कि यदि आप समय नहीं दे पाते हैं तो उसे मेंटेन करने का खर्च उठाएं।

इस प्रक्रिया में समिति के सदस्य इब्राहिम बोहरा, अंकित धारवाल, अजय मोड़, धीरज जोशी, राकेश और आदित्य बलदवा का विशेष सहयोग रहा है। प्रारंभिक रुप से यहा उद्यान के चारो ओर तार बाऊंट्री बनाकर वृक्षारोपण किया गया है एवं पोधो के देखभाल करने की प्रतिज्ञा ली गयी है। 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट