किसानों ने कहा प्रशासन रास्ता सही करवाएं


जावद। नगर के रूपारेल पेट्रोल पंप चौराहे से कुछ ही दूरी पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के द्वारा बाउंड्री वाल बनाए से रास्ते को लेकर किसानों में नाराजगी है वही आईटीआई संस्थान एवं किसान आमने सामने हैं
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण 24 जुलाई 2001 को तत्कालीन तकनीकी शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन मंत्री माननीय राजा पटेरिया,, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री नरेंद्र नाहटा,, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सुभाष सोजतिया,, सामान्य एवं प्रशासन विधि विधाई मंत्री घनश्याम पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष हेमलता भंडारी,, नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल हक वाडिया के द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान किया गया वर्तमान समय में इस संस्थान में करीब 150 विद्यार्थी अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं बरसों से संस्थान के सामने से होकर करीब 150 है 175 किसान ट्रैक्टर एव कृषि यंत्र के साथ खेतों पर जा रहे हैं इसी मार्ग से आगे कुंडल गढ़ बालाजी हनुमान मंदिर एवं कला बावजी का मंदिर स्थित है इसके अलावा कई मजदूर खदानों में मजदूरी करने भी इस मार्ग से जाते हैं एवं इसी मार्ग से घरों की ओर लौटते हैं पिछले एक वर्ष से शासन के आदेश पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अपने परिसर के चारों ओर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा रहा है बाउंड्री का निर्माण करवा रहा है जिसको लेकर किसानों द्वारा विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनके उनके पास आने और जाने का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है बाउंड्री का कार्य पूर्ण होने के बाद वर्तमान समय में जिस रास्ते का उपयोग किसान कर रहे हैं वह बंद होने की कगार पर है क्योंकि बाउंड्री का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और मुख्य द्वार का कार्य शेष बचा है
संस्थान ने सामने की ओर बाउंड्री के बाहर किसानों के आने जाने के लिए मार्ग दिया है किसान रामचंद्र धाकड़ सुरेश धाकड़ शांतिलाल धाकड़ विक्रम धाकड़ बंशीलाल बगड़ इनायत भाई बोहरा वासुदेव बगड़ शोभालाल बगड़ मदन बगड़ अरविंद बगड़ छोटू गायरी रमेश गिरी अकील खान प्रभु लाल तेली उत्तमचंद धाकड़ भीमराज धाकड़ सहित किसानों ने कहा कि प्रशासन हमारे खेतों पर आने जाने का रास्ता ठीक करवाएं उसके बाद वैकल्पिक मार्ग बंद करें
इस संदर्भ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य महोदय आरके रजक से चर्चा की जिस पर उन्होंने कहा कि संस्थान शासन के आदेश पर एवं परिसर की भूमि की सुरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा रहा है 20 वर्ष पूर्व अस्थाई रूप से पोल लगाकर की गई फेंसिंग के आधार पर 6 से 7 फीट ऊंचाई की दीवार का निर्माण करवाया जा रहा है वर्ष 2001 में तत्कालीन अतिरिक्त कलेक्टर महोदय के द्वारा 1.77 हेक्टर भूमि आवंटित की गई थी उसी आधार पर सीमांकन किया गया बाउंड्री विद्यार्थियों के लिए पार्किंग शेड का निर्माण एवं मुख्य द्वार से संस्थान तक सीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा
प्राचार्य ने बताया किसानों की आपत्ती को लेकर मेरी ओर से तहसीलदार महोदय विवेक कुमार गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजेंद्र कुमार सिंह को अवगत करवाया गया है वह किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर मार्ग को ठीक करवाएं जिससे बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण हो सके किसानों की आपत्ति के कारण बाउंड्री वाल का कार्य अधूरा है
इस विषय पर तहसीलदार विवेक कुमार गुप्ता ने कहा रास्ता बनवाने का कार्य नगर परिषद का है वही इस रास्ते का निर्माण करें जिससे किसानों को परेशानी ना हो और वह आराम से निकल सके फिर भी मौका देखने जाएंगे

मुख्य नगर परिषद अधिकारी महोदय जगजीवन शर्मा ने कहा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नगर परिषद की सीमा में जरूर आता है परंतु वहां पर सड़क निर्माण का कार्य नगर परिषद नहीं करवाएगी
वर्तमान समय में प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी हैं वह आदेश करें तो सड़क निर्माण कार्य करवा जाएगा
अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा की इस संबंध में उन्होंने कहा सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पत्र प्राप्त हुए हैं मौका स्थिति देखने में स्वयं जाऊंगा

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट