10 जनवरी से चलेगी ट्रेन, आठ दिनों में 4 ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के कराएगी दर्शन


Demo Pic

Demo Pic - फोटो : google

नए साल पर रेल यात्रियों को आईआरसीटीसी भारत दर्शन यात्रा कराने जा रही है। आठ दिनों के अंदर चार ज्योतिर्लिंग और केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) कराएगी। 

वाराणसी आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक सुबोध श्रीवास्तव के अनुसार अब तक 400 टिकट की बुकिंग हो चुकी है। 10 जनवरी की सुबह 6 बजे भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चार ज्योर्तिलिंग की यात्रा पर निकलेगी और 11 को उज्जैन में दो दिन एक रात रुककर 14 को केवडिया, 15 को सोमनाथ, 16 को द्वारका और 17 जनवरी की सुबह साबरमती पहुंचकर उसी दिन शाम को बनारस के लिए वापस होंगी। 18 की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री पहुंच सकेंगे।

इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर यात्रियों को वरीयता दी जा रही है। पैकेज में प्रति यात्री 8505 रुपये टिकट रखा गया है। टिकट में ही नाश्ता, दोपहर भोजन और रात का भोजन जुड़ा रहेगा।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट