बोहरा गली से दोपहिया वाहन चालक परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान


जावद ( ओमप्रकाश कसेरा ) नगर के विकास एवं सुंदरीकरण को लेकर नगर परिषद जावद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दावे तो बहुत कए जाते हैं लेकिन नगर में गलियों की स्थिति अपने आप बयां कर रही कि नगर का विकास धरातल पर हुआ है सिर्फ कागजों में, नगर के महात्मा गांधी मार्ग से होकर जाने वाली सड़क जो बागडिया बाजार होते हुए मुख्य बाजार से मिलती है उसके बिच में बोहरा गली आती है जहा सड़क की स्थिति बता रही है कि नगर के जिम्मेदार अधिकारी विकास को लेकर कितने सक्रिय है सड़क पर निकली गिट्टी और गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर निकली गिट्टी के कारण दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होते रहते है। अधिकारियों की अनदेखी के कारण नगर के बोहरा गली  से निकलने वाले वाहन चालकों को लड़खड़ाते हुए निकलना पड़ रहा है। सड़क पर हो रहे गड्ढों को दुरुस्त कराए जाने के लिए आसपास रहवासी ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग कर चुके हैं फिर भी अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वाहन नही किए जाने पर अभी न गड्ढों को भरवाया नहीं गया है। नगर के अंदर बोहरा गली में सड़क में हुए गड्डे बदहाल होते जा रहे जिसे देखकर आने जाने वाले लोग अनुसान लगा लेते है की नगर के विकास की रफ्तार कितनी है वही ताज्जूब की बात यह है की इस सड़क पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व नगर परिषद के सीएमओ स्वयं भी निकलते लेकिन अभी तक नगर परिषद ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण बोहरा गली सड़क की स्थिति बदतर होती जा रही है।
उक्त संदर्भ में मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा द्वारा बजट नहीं होने का हवाला दिया गया जिस पर जावद एसडीएम राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की सड़क पर खड़े होने से दुर्घटनाएं होती है तो यह गलत है इस प्रकार नहीं होना चाहिए सड़कों पर हो रहे खड्डे को भरवाने के संबंध में नगर परिषद अधिकारी से चर्चा कर खड्डे भरवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने