आवारा कुत्ते ने मासूम बच्ची पर किया हमला दुकानदारों ने बचाया

जावद नगर में चाहे आवारा पशुओं की समस्या हो या फिर आवारा कुत्तों एवं सूअरों की दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं और नगर परिषद अधिकारी जानवरों को पकड़वाने का आश्वासन देते जा रहे हैं कल शुक्रवार को शाम 4:45 बजे मासूम बच्ची नगमा उम्र ढाई वर्ष पिता सद्दाम हुसैन मोमिन निवासी खुर्रा चौक मोमिन मोहल्ला बच्चों के साथ बाजार जा रही थी इसी बीच कंठल चौराहा स्थित स्वर्णकार समाज के मंदिर के पास एक कुत्ते ने बच्ची के हाथ को अपने जबड़े में पकड़ लिया बच्चे का शोर सुनकर किराना व्यवसाई जगदीश सारडा एवं टेलरिंग का कार्य करने वाले छोटू उस्ताद सोनी योगेश गुजराती आदि ने जैसे तैसे बच्ची को कुत्ते से बचाकर शासकीय चिकित्सालय पहुंचे वहां पर मौजूद डॉक्टर सुमित दुबे नर्सेज शीतल ने बच्ची का उपचार किया इसी दौरान बच्ची पर हुए हमले की जानकारी से उसकी मां रोते हुए परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंची जिसे मौजूद लोगों ने समझाया इस घटना से कुछ दिनों पूर्व आदर्श मोहल्ला मैं मेवाफरोश समाज के एक मासूम बच्चे के हाथ की उंगली पर सूअर ने काट लिया था छोटे- छोटे बच्चों पर आवारा जानवरों के हमले होने की घटनाएं बढ़ रही है बावजूद इसके नगर परिषद अधिकारी घटना को लेकर गंभीर नहीं हैइस संबंध में नगर परिषद अधिकारी महोदय जगजीवन शर्मा को अवगत करवाया जिस पर उन्होंने कहा मैं कर्मचारी भिजवा कर कुत्ते को पकड़वा दूंगा यह तो नगर परिषद अधिकारी का आश्वासन है जो उन्होंने फोन पर दिया अगर काम को अंजाम नहीं दिया जाता है तो इसकी शिकायत जिलाधीश महोदय से की जाएगी

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट