मंत्री जी के निवास की ओर जाने वाली सड़क पर भी हो रहे खड्डे



जावद। ओमप्रकाश कसेरा।
 नगर परिषद द्वारा 2 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत पेयजल की नई पाइप लाइन डालने प्रमुख मार्गो से लगाकर गली मोहल्लों मैं बनी सीसी सड़क को खोदा गया नई पाइप लाइन डालने के बाद ऊपरी तौर पर सीमेंट का गुणवत्ता हीन प्लास्टर किया गया वाहनों की आवाजाही से खोदे गए स्थान पर सड़क अंदर धंस जाने से आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं बस स्टैंड के शास्त्री चौक पोस्ट ऑफिस चौराहा माणक चौक कंठल चौराहा कसेरा बाजार तक सड़क पूरी तरह टूट चुकी है।

 हालात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार मैं कैबिनेट मंत्री माननीय ओम प्रकाश सकलेचा के निवास स्थान पर जाने वाली सड़क को भी नगर परिषद रिपेयर नहीं करवा पाई मंत्री जी के निवास पर जाने से पूर्व इसी मार्ग पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष महोदय का निवास है इनके निवास के सामने भी सड़क धंसी हुई है।

 कुछ ही दूरी पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महोदय का निवास है यानी इस मार्ग पर तीन नेताओं के निवास है लेकिन नगर परिषद 3 वर्ष में भी सड़कों के खड्डे नहीं बर्बाद सकी मुखर्जी मार्ग के दुकानदारों ने बताया रक्षाबंधन से 2 दिन पूर्व एक ग्रामीण अपने 2 वर्ष के पुत्र को बाइक पर बिठाकर खरीदारी करने आए और खराब सड़कों की हालत की वजह से वह ग्रामीण बाइक सहित गिर गए 2 वर्ष के मासूम का रो रो कर बुरा हाल था।

 दुकानदारों ने जैसे तैसे उस ग्रामीण को दिलासा दिलाया और बालक को संभाला इसी मार्ग से नगर परिषद अधिकारी महोदय श्रीमान जगजीवन शर्मा निकलते हैं मगर उन्हें खराब सड़कों की हालत दिखाई नहीं देती क्योंकि उन्हें पता है कि सड़क कहां खराब है और कहां सही परंतु हर ग्रामीणों और अनजान राहगीर को यह पता नहीं होता कहां पर सड़क सही है और कहां खराब और इसी के चलते हैं।

 आए दिन दुर्घटना हो रही है मुखर्जी मार्ग के दुकानदारों का कहना है कि हमने कहीं बाहर नगर परिषद अधि कारी को सड़कों पर पढ़ रहे खड्डे भरवाने की सूचना दी मगर वे हर बार जादुई आश्वासन दे रहे हैं और आए दिन वाहन चालक गिर रहे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट