ब्रिटेन के पीएम की अपील- लोग अगले हफ्ते से बच्चों को स्कूल भेजें, अमेरिका में ब्ल्ड प्लाज्मा से मरीजों के इलाज को मंजूरी; दुनिया में अब तक 2.35 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 35 लाख 82 हजार 985 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 60 लाख 80 हजार 485 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 12 हजार 487 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को लोगों से अगले हफ्ते से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।

जॉनसन ने कहा कि बच्चों का स्कूल से ज्यादा दिनों तक दूर रहना वायरस से ज्यादा नुकसानदेह है। यह जरूरी है कि हमारे बच्चे अपने क्लासरूम में लौटें और अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई करें। उन्होंने सितंबर के पहले हफ्ते से स्कूल खोलने की तैयारियों में जुटे स्टाफ को भी धन्यवाद दिया।

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) डिपार्टमेंट ने कोरोनावायरस मरीजों के इलाज के लिए ब्लड प्लाज्मा के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। डिपार्टमेंट की ओर से इमरजेंसी में इसके इस्तेमाल की मंजूरी देने वाला आदेश जारी किया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके कहने पर ही एफडीए ने यह फैसला किया है। हालांकि, एफडीए ने ट्रम्प के इस दावे को दरकिनार किया है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 58,74,146 1,80,604 31,67,063
ब्राजील 36,05,783 1,14,772 27,09,638
भारत 31,05,185 57,692 23,36,796
रूस 9,56,749 16,383 7,70,639
साउथ अफ्रीका 6,09,773 13,059 5,06,470
पेरू 5,94,326 27,663 3,99,357
मैक्सिको 5,60,164 60,480 3,83,872
कोलंबिया 5,41,147 17,316 3,74,030
स्पेन 4,07,879 28,838 उपलब्ध नहीं
चिली 3,95,708 10,792 3,69,730

मैक्सिको: एक दिन में करीब 4 हजार मामले
मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 3948 मामले सामने आए हैं। 226 लोगों की मौत हुई हैं। देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 60 हजार 164 हो गया और अब तक 60 हजार 840 मौतें हुईं हैं। सरकार ने कहा है कि संक्रमितों की संख्या जारी आंकड़ों से ज्यादा हो सकती है।

चीन:आठवें दिन घरेलू संक्रमण का कोई मामला नहीं
चीन में रविवार को लगातार आठवें दिन घरेलू संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। बीते 24 घंटे में देश में 16 संक्रमित मिले, लेकिन ये सभी दूसरे देशों से पहुंचे लोग थे। देश में अब तक 84 हजार 967 मामले सामने आए हैं और 4634 लोगों की जान गई है। सरकार ने बीजिंग समेत कई जगहों पर पाबंदियों में छूट दी है। बीजिंग के लोगों के लिए अब मास्क लगाना जरूरी नहीं है। यहां एम्यूजमेंट पार्क खोल दिए गए हैं, लोग बड़े पैमाने पर यहां आकर पार्टियां कर रहे हैं।

फ्रांस: मई के बाद सबसे ज्यादा मामले
फ्रांस में बीते 24 घंटे में 4900 मामले सामने आए हैं। यह देश में मई के बाद एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी स्थिति में हैं जब खतरा बढ़ सकता है। यह फरवरी की तरह नहीं है जब महामारी देश में फैलनी शुरू हुई थी। यह 40 से 60 साल के बीच के लोगों में चार गुना तेजी से फैल रही है। युवा लोग इस बीमारी को बुजुर्गों तक फैला सकते हैं, इसे देखते हुए हम जरूरी कदम उठा रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोररिस जॉनसन रविवार को नादर्न आयरलैंड एंबलुेंस सर्विस का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान वे मास्क लगाते नजर आए।


source https://www.bhaskar.com/international/news/hindi-news-internationalcoronavirus-outbreak-coronavirus-outbreak-today-24-august-news-updates-world-cases-novel-corona-covid-19-127646929.html

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने