शासन की गाइडलाइन एक जैसी तो कंटेनमेंट एरिया एक जैसे क्यों नहीं

जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 शासन ने कोरोना से निपटने के लिए एक जैसी गाइडलाइन जारी की है मगर कंटेनमेंट एरिया देखकर नहीं लगता कि यहां पर एक जैसी गाइडलाइन का पालन हो रहा है चार-पांच दिन पूर्व स्टेशन रोड पर एक युवक के पॉजिटिव आने पर इनके निवास के पास एक मकान को कंटेनमेंट एरिया में लेकर मुख्य सड़क का आधा हिस्सा ही कवर किया गया वही वार्ड क्रमांक 3 के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर निवासरत एक युवक के पॉजिटिव आने पर इनके निवास दोनों और मुख्य सड़क को पूरी तरह कवर कर सील कर दिया गया इस मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिस प्रकार स्टेशन रोड पर युवक के निवास के सामने आधे मार्गो को कवर किया गया उसी प्रकार यहां पर भी किया जा सकता था  यहां पर पूरी तरह रास्ता सील किए जाने से हमें बस स्टैंड होकर रामपुरा दरवाजा होते हुए आना एवं जाना पड़ रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में पत्रकार ओम प्रकाश कसेरा ने अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम श्रीमान पी एल देवड़ा से फोन पर चर्चा कर उन्हें इस स्थिति से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने कहा मैं आज मंगलवार को मौका स्थिति देखूंगा मोहल्ले वासियों ने कहा कि शासन की गाइडलाइन एक जैसी है तो कंटेनमेंट एरिया एक जैसे क्यों नहीं।

 क्रमांक 3 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर बना कंटेंटमेंट एरिया।

      वार्ड क्रमांक 5 स्टेशन रोड पर बना कंटेंटमेंट एरिया।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट