कंटेन्मेंट एरिया की अवधि बढ़ाने से आमजन हो रहे परेशान।

जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 नगर में प्रशासन की गाइडलाइन का हवाला देकर जगह जगह बनाए गए कंटेनमेंट एरिया से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नाइयों की गली कॉर्नर पर 12 जून को महिला पॉजिटिव पाई गई तब प्रशासन के अधिकारियों ने कंठल चौराहा के मुख्य मार्ग को छोड़कर एरिया सील कर दिया 14 जून को चौराहे पर एक और पुरुष पॉजिटिव पाए जाने पर कंटेनमेंट एरिया को बढ़ाते हुए चौराहे को सील कर दिया इसके बाद चौराहे के पास ही और पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर सील किए गए एरिया को यथावत रखा गया इस एरिया में 27 जून को अंतिम मरीज पाई जाने के बाद से 21 दिन तक एरिया को सील किया गया है परंतु चौराहे पर 14 जून को जो पॉजिटिव मरीज आए थे उनको 21 दिन आज 3 जुलाई को हो रहे हैं ऐसे में जिनके लिए एरिया बढ़ाया गया था उनकी समय अवधि पूरी हो रही है अधिकारी प्रशासन की गाइडलाइन बता रहे हैं तो गाइडलाइन के मान से 21 दिन बाद चौराहे को कंटेनमेंट से मुक्त किया जाना चाहिए यही के निवासियों की एवं आने जाने के लिए हो रही परेशानी को लेकर पत्रकार ओम प्रकाश कसेरा ने अनु विभागीय अधिकारी एसडीएम महोदय पीएल देवड़ा को अवगत करवाया के अंतिम पॉजिटिव मरीज का निवास स्थान मुख्य चौराहे से काफी अंदर और गली में है और मुख्य चौराहा सील होने से आवागमन में परेशानी हो रही है जिस पर उन्होंने कहा मैं इस संबंध में जिलाधीश महोदय से चर्चा करूंगा वैसे हम कंटेनमेंट एरिया के क्षेत्र में अंतिम पॉजिटिव मरीज आने के किस दिन तक एरिया को नहीं खोल सकते हैं यह नियम के खिलाफ हैं प्रशासन के नियम अनुसार एरिया खोलने की तारीख 14 जुलाई बताई गई है अभी 13 अभी 11 दिन तक और एरिया सील रह सकता है उन्होंने कहा धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और शेष बचे कंटेनमेंट एरिया भी खुल जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने