खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक दुकानो पर की कार्रवाई

एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक्स एवं खाद्य सामग्री कराई नष्ट

नीमच कोरोना महामारी के चलते जिला जिला कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग एवं प्रशासनिकअधिकारियों ने मंगलवार को शहर की कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी डेट की सामग्री नष्ट कराई साथ ही कई दुकानों के चालान भी बनाए गए विभाग द्वारा फवारा चौक स्थित संजय पान से एक्सपायरी डेट का पानी नष्ट कराया वही दिनु सेनी  पान सेंटर से एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक एवं चने के पैकेट नष्ट कराई इसी प्रकार मूलचंद मार्ग स्थित बेकरी से खराब केक नष्ट करवाए साथ ही प्रशासन द्वारा होटल आगरा पर बिना मार्क्स के काम करने वाले कर्मचारियों के चालान बनाए गए होटल दिल्ली दरबार पर घरेलू सिलेंडर जप्त किया गया एव होटल में अंदर बैठकर खाना खाने वाले 2 लोगों के चालान बनाए गए वं दुकानदार का भी चलन बनाया गया इसी प्रकार लतीफ होटल स्टार बेकरी पर भी प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते जिला कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी प्रतिदिन शहर के सभी दुकान एवं होटलों की चेकिंग की जाएगी साथ ही 7:00 बजे बाद खुली दुकानें मिलने पर उनके भी चालान बनाए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट