जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
नगर में आवारा पशु एवं आवारा सूअरों की समस्या को लेकर कई बार आवाज उठी आम नागरिक से लेकर दुकानदार एवं राहगीर परेशान है कई बार इनकी वजह से दुर्घटना है होती रहती है कल शुक्रवार को मोहम्मद अजलान पिता सद्दाम उम्र 4 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 आदर्श मोहल्ला यह बच्चा अपने लिए कुछ खाने की सामग्री लेकर घर जा रहा था आवारा सुअर ने इस पर हमला कर इसके हाथ की उंगली पर काट लिया परिजन को पता चलते ही वे तुरंत जावद शासकीय चिकित्सालय पहुंचे और प्राथमिक उपचार करवाया आक्रोशित परिजनों ने एसडीएम महोदय एवं नगर पालिका परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा को ज्ञापन दिया यह पहला मामला नहीं है लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों पूर्व वार्ड क्रमांक एक का बालक हर्ष खान की उंगली पर भी सूअर ने काट लिया था हर बार पशुपालक एवं सूअर पालन हादसे होने के बाद मना कर देते हैं कि यह हमारे नहीं है अगर इनका कोई मालिक नहीं है तो प्रशासन को इन्हें पकड़ वाना चाहिए क्योंकि वैसे तो कोई मालिक सामने नहीं आते परंतु आवारा जानवरों के साथ दुर्घटना होने पर इनके मालिक मुआवजे के लिए जरूर सामने आ जाते हैं मगर जो जन हानि हो रही है उन्हें मुआवजा कौन देगा नगर परिषद अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा हमने कुछ दिनों पूर्व सूअर पकड़ने की कार्यवाही की है आगे भी जारी रहेगी।
नगर पंचायत CMO को ज्ञापन देते हुए।
Tags
#jawad