शासन द्वारा कंटेन्मेंट जोन की नई गाइडलाइन जारी करते ही आज दिनांक 3 जुलाई 2020 को जावद नगर के लगभग सभी कंटेन्मेंट खोल दिये गए और इसी के साथ नगर की आधी जनता आज़ाद हो गई।
इतिहास में यह दिन वो इंसान शायद ही कभी भूल पायेगा जो लगभग 100 दिनों से अपने ही घर मे कैदी बनकर रहा, बेशक यह दिन जावद नगर के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस की भांति ख्याति प्राप्त करेगा और यह भी हो सकता है कि नगरवासी अपने बच्चों को इस आज़ादी के लिए हुए संघर्ष की गाथा भी सुनाये।
बहरहाल नगरवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है और आशा करते है कि ऐसा भयावह काल और साल दोबारा न देखना पड़े।
कंटेन्मेंट ज़ोन को फीता काटकर खोलते हुए अधिकारी, नेतागण और जनता।
Tags
Jawad