जावद नगर पहले कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की वजह से प्रदेश में सुर्खियों में रहा और आज जिला सरकारी बैंक में दिनदहाड़े एक बालक के द्वारा 10 लाख रुपया बैंक के काउंटर के अंदर जाकर कपड़े की थैली में रखकर भाग गया तो बैंक के कर्मचारी और केशियर क्या कर रहे थे और कहां पर थे, काउंटर सुना किसके भरोसे छोड़कर गए और बच्चा बैंक के अंदर प्रवेश कैसे कर गया जबकि कुछ दिनों पूर्व प्रत्येक ग्राहक से नाम एवं पूरी जानकारी लेने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था और कंटेनमेंट एरिया के ग्राहकों को तो प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।
किसी ने भी बच्चे को पकड़ने का प्रयास क्यों नहीं किया जबकि उस वक्त बैंक में कई लोग उपस्थित थे यह अपने आप में सवाल है। हो सकता है घटना से 2 दिन या इससे अधिक दिन तक पूरी जानकारी प्राप्त की हो जबकि कल अवकाश था और आज घटना हो गई, जरूर इसमें किसी परिचित का हाथ हो सकता है। लोगों को उम्मीद है की पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और इस घटना का पर्दाफाश भी कर देगी।