बाजार खुले लेकिन ग्राहक नदारद, व्यापारी संघ की अपील बाजार में आए, खरीददारी करे।

जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
नगर में पिछले 3 महीने से दुकाने बंद है प्रशासन ने किराना बीज भंडार आटा चक्की आदि को प्रातः 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक खोलने का समय दिया पहले दिन नाम मात्र के ग्राहक दिखाई दिए जगह जगह बने कंटेनमेंट एरिया के कारण एवं पुलिस द्वारा चालान बनाए जाने के डर से भी लोग सामान खरीदने नहीं आए पिछले 3 माह से घरों में बैठे जमा पूंजी खर्च कर रहे आमजन को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जिसका सीधा असर जावेद के व्यापार व्यवसाय पर पड़ा है जब तक आसपास के ग्रामीण बाजार में खरीदारी करने नहीं आएंगे तब तक ग्राहकी की रफ्तार नहीं पकड़े गी अक्षय तृतीया पर किराना कपड़ा सर्राफा रेडीमेड की अच्छी ग्राहकी होती है मगर लॉकडाउन के कारण सीजन निकल गया कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण कर्फ्यू लग गया और फिर बाजार खुलते खुलते रह गए बारिश होने के बाद ग्रामीण खेतों में व्यस्त हो जाएंगे तो बाजार में खरीदारी करने आएगा कौन बारिश के बाद त्योहारों का सीजन और फिर दीपावली की तैयारी ऐसे में व्यापारियों के लिए लगभग 6 माह तक का नुकसान दिखाई दे रहा है नगर के कुछ थोक व्यापारियों से बात की जिसमें उन्होंने कहा कंटेंटमेंट एरिया खुलना चाहिए जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो और बाजार में सभी प्रकार की छोटी बड़ी दुकान है खोलनी चाहिए जिससे सभी को रोजगार मिले एवं दुकानें खोलने का समय प्रातः 8:00 से शाम 7:00 बजे तक दिया जाना चाहिए जिला प्रशासन दुकानदारों की समस्या को ध्यान में रखकर समय बढ़ाने पर विचार करें जिससे जावद का व्यापार व्यवसाय फिर से शुरू हो सके

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट