हमीरपुर - बढ़ते तापमान में अपने आंगन में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखें: पीपल मैन डॉ सिंह

पीपल मैन डॉ रघुराज प्रताप सिंह पर्यावरविद ने बढ़ते तापमान के बीच पक्षियों की सुरक्षा के लिए चिंता जताई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घरों के आंगन एवं छतो में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करें। "गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की बहुत जरूरत होती है। अगर हम अपने घरों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें, तो इससे उन्हें बहुत राहत मिल सकती है।" उन्होंने आगे कहा, "पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना न केवल उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।" क्योंकि पक्षी हमारे पर्यावरण का हिस्सा हैं और बढ़ता तापमान एवं तेजी सें बढ़ रहा जलवायु परिवर्तन पक्षियों के लिए काफ़ी हानिकारक साबित हो रहा हैं वही अब गर्मी की शुरुआत हो चुकी हैं जिससे तापमान तेजी सें बढ़ने की आस हैं जिसमें बेज़ुबान पक्षियों के लिए जल का संकट पैदा होगा इसलिए हम अपने पर्यावरण एवं पक्षियों के सुरक्षा के लिए अपने घरो के छतो एवं आंगन में दाने एवं पानी की व्यवस्था जरूर करें ताकि बेज़ुबान पक्षियों कों भीषण गर्मी सें राहत मिल सकें जिससे हमारा घर एवं पर्यावरण पक्षियों के चह चाहट सें भरा रहें।
आप सभी देश वासियो सें मेरी अपील है कि आप अपने घरों में पक्षियों के लिए पानी एवं उनके खाने की व्यवस्था करें और पक्षियों की सुरक्षा में योगदान करें।

संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने