अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा एसडीएम का स्वागत किया गया
जावद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल कल गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम प्रीति संघवी से मिला जिसमें सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने की जानकारी दी गई, जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शासन के आदेश अनुसार समय पर वेतन भुगतान करने के तत्काल निर्देशदिए उसी समय मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने नगर परिषद कार्यालय जाकर वेतन भुगतान जारी करवाया गया जिस पर समस्त सफाई कर्मचारियों ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय को गुलदस्ता भेंट कर जावद नगर में स्वागत किया l
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को प्रत्येक महीने की 1 से 5 तारीख तक भुगतान किए जाने का आदेश जारी किए गए, एवं कर्मचारियो के लिए बीमा एवं जीएफ की राशि समय पर जाम की जाए, एवं सफाई कार्य में कार्यरत कर्मचारियों को झाड़ू फावड़ा, हाथ ठेले, फावड़ी, पंजै, गम बूट, हाथ के दस्ताने, बारिश के समय कर्मचारियों को यूनिफॉर्म, सर्दी के दौरान कंबल स्वेटर आदि उपलब्ध करवाए जाने की मांग की गई,
इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष प्रदीप राडोदिया, उपाध्यक्ष हरि लाल राडोदिया, महामंत्री राजेश कंडारा, सचिव विकास राड़ोदिया, संगठन मंत्री संजय गोयल, सनी चौहान, सलाहकार सदस्य दिलीप राड़ोदिया, राकेश घारू, कार्यकारिणी सदस्य हरीश नरवाले, धीरज परोचा, एवं महिला सदस्य गण उपस्थित रही,