अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा अध्यक्ष कमल कंडारा ने दिया ज्ञापन, मिला वेतन

 अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा अध्यक्ष कमल कंडारा ने दिया ज्ञापन, मिला वेतन


जावद। जावद नगर परिषद कर्मचारियों को समय पर वेतन नही देने पर चर्चाओं में रहता है यहा तक की जब तक ज्ञापन या आवेदन नही दो तो सफाईक्रमियों एवं कर्मचारियों को वेतन भी समय पर नही मिले एसा ही एक व्याख्या नगर में सुनने में एवं देखने को मिल रहा है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जावद तहसील अध्यक्ष कमल कंडारा ने बताया है कि अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला प्रभारी दिलीप पत्थरोड़ नीमच एवं जिला अध्यक्ष श्याम लाल घेंघट नीमच के निर्देशानुसार जावद तहसील अध्यक्ष कमल कंडारा सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने जावद नगर परिषद में सफाई कर्मचारी वाल्मिक बंधुओ को समय पर वेतन नही मिलने पर 25 फरवरी 2025 मंगलवार को जावद नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा को लिखित में ज्ञापन दिया था। नगर परिषद ने वाल्मीकि बंधुओं द्वारा ज्ञापन को गभिरंता से लेकर दो दिन प्रश्चात 27 फरवरी 2025 गुरुवार को सभी वाल्मिक बंधुओ को वेतन प्राप्त हुआ। वेतन की प्रमुखता से खबर लगाने पर जावद तहसील अध्यक्ष कमल कंडारा, नगर अध्यक्ष अनिल राडोदिया सहित सभी पदाधिकारी एवम सकल वाल्मीक समाजजनो ने प्रेस क्लब जावद के संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली सहित पत्रकारगणों का आभार माना, साथ ही भविष्य में भी एसा ही सहयोग की अपेक्षा की।

मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने कहा नगर परिषद द्वारा कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में जमा करवा दिया गया है,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने