सहारनपुर में 95 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 50 मालवाहनों के परमिट रद्द करने की संस्तुति
सहारनपुर : सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी (एआरटीओ) एम.पी. सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने जानकारी दी कि 95 ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराए गए हैं, जिनके धारकों को ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण चालान किया गया था। इसके अलावा, 50 ऐसे मालवाहनों के परमिट को धारा 86 (केंद्रीय मोटर यान अधिनियम) के तहत निलंबित/निरस्त करने की संस्तुति की गई है, जो एक वर्ष में तीन बार से अधिक ओवरलोडिंग करते पाए गए।
प्रशासन द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।