महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे की माननीय सांसदों के साथ बैठक संपन्न


पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र एवं माननीय सांसदों के साथ बैठक का आयोजन मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में 28 फरवरी, 2025 को संपन्‍न हुआ।

 

बैठक की शुरूआत माननीय अतिथियों के स्‍वागत से किया गया तथा उसके उपरांत पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र द्वारा स्‍वागत उद्बोधन में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। माननीय अतिथियों द्वारा सर्वसम्‍मति से श्री सावित्री ठाकुर, माननीया महिला एवं बाल विकास राज्‍य मंत्री को बैठक का अध्‍यक्ष चुना गया तथा तथा बैठक का आयोजन श्रीमती सावित्री ठाकुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ।

माननीय सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्‍वनी कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से रतलाम मंडल की उपलब्धियों सहित संरक्षा, सुरक्षा एवं अधोसंरचनात्‍मक विकास के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों को बताया गया।

वर्तमान समय में रतलाम मंडल पर संरक्षा, सुरक्षा एवं यात्री सुविधा के साथ ही इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की माननीय सांसदों द्वारा सराहना की गई ।

माननीय सांसदों द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्‍न मुद्दों जैसे- नीमच-रतलाम खंड का दोहरीकरण, इंदौर दाहोद नई रेल लाइन, महू सनावद आमान परिवर्तन कार्य को शीघ्रता से पूरा करने, उज्‍जैन एवं इंदौर स्‍टेशन के पुनर्विकास कार्य को शीघ्रता से करने, रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद के साथ उज्‍जैन-फतेहाबाद खंड का दोहरीकरण करने के साथ ही विभिन्‍न स्‍टेशनों पर ट्रेनों पर स्‍टॉपेज, ट्रेनों के विस्‍तार, इंदौर एवं उज्‍जैन से नई ट्रेने आरंभ करने के साथ ही यात्री सुविधा से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई। माननीय सांसदों के द्वारा 2028 में उज्‍जैन में आयोजित होने वाली सिंहस्‍थ मेला के लिए भी अलग से बैठक करने एवं उस संबंध में की जाने वाली तैयारियों की चर्चा करने के लिए सुझाव भी दिये गये।   

 

महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने माननीय सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों के मुद्दों को ध्‍यान पूर्वक सुनकर सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपके सुझावों पर विचार कर तथा उचित निर्णय लेकर आपको यथाशीघ्र सूचित किया जाएगा।

इस बैठक में माननीय महिला एवं बाल विकास राज्‍य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, माननीय सांसद मंदसौर श्री सुधीर गुप्‍ता, माननीय सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, माननीय सांसद दाहोद श्री जसवंत सिंह भाभोर, माननीय सांसद खंडवा श्री ज्ञानेश्‍वर पाटिल, माननीय सांसद भोपाल श्री आलोक शर्मा, माननीया राज्‍य सभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार एवं माननीय राज्‍य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर शामिल हुए। माननीय सांसद उज्‍जैन श्री अनिल फिरोजिया एवं माननीय सांसद चित्‍तौड़गढ़ श्री सीपी जोशी के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए ।

रेलवे की ओर से महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्‍वनी कुमार के अतिरिक्‍त मुख्‍यालय से प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक, प्रमुख मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त, प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, प्रमुख मुख्‍य बिजली इंजीनियर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी(निर्माण), प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर, प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर एवं प्रमुख मुख्‍य परिचालन प्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक(सामान्‍य) के साथ ही रतलाम मंडल विभिन्‍न विभागों के शाखाधिकारी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने