नर सेवा ही नारायण सेवा - राजेश अग्रवाल

 

नर सेवा ही नारायण सेवा - राजेश अग्रवाल


केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा दवा वितरण एवं उपचार


गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट 


गुना । गुजरात के ग्राम टन्डा जिला भावनगर के स्वामी नारायण मंदिर से चार सेकड़ा अनुयायियों का एक जत्था पदयात्रा करते हुए 835 किलोमीटर का सफ़र तय करके शहर में प्रवेश कर चुका है ।

महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही खबर लगी कि पदयात्रियों का क़ाफ़िला गुना के पवन श्री गार्डन में विश्राम हेतु रुका है एवं उन्हें उपचार एवं दवाओं की बहुत ज़रूरत है वैसे ही *नर सेवा ही नारायण सेवा* के ब्रह्म वाक्य का अनुसरण करते हुए ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन गुना द्वारा शहर से गुजर रहे पदयात्रियों को उचित उपचार एवं दवाइयाँ मुहैया कराई गईं ।

केमिस्ट एसोसिएशन के सेवाभावी सदस्यों द्वारा बड़ी ही आत्मीय भाव से क़रीब 2 घंटे पदयात्रियों की उचित उपचार व्यवस्था एवं सेवा की गई ।

बता दें कि ये पदयात्री अब तक 835 किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं एवं अभी 700 किलोमीटर और चलकर दिनांक 13 मार्च को अयोध्या पहुँचकर श्री रामलला के दर्शन करेंगे । तत्पश्चात् पास ही में छपैया स्थित स्वामी नारायण मंदिर में दिनांक 15 मार्च को पदयात्रा का समापन होगा ।

इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ,जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधुम्न जैन , सचिव राकेश शर्मा , डा. भागीरथ झा , विवेक श्रीवास्तव , वीरेंद्र रघुवंशी, अभिषेक तिवारी , हिम्मतसिंह रघुवंशी , सुभाष जैन , प्रदीप प्रजापति , जितेंद्र सिंह जाट , सुशील नामदेव , ब्रजराम यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधुम्न जैन द्वारा सभी दवा उपलब्ध कराने बाले सेवाभावी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने