महाशिवरात्रि विशेष। झांसी में 26 फरवरी को 'विशाल एवं भव्य शिव बारात' निकलेगी जोर शोर से! झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि यह शिव बारात प्रातः 10:30 से झांसी बड़ा बाजार के मुरली मनोहर मंदिर से प्रारंभ हो मालिन चौराहा, जवाहर चौक, मानिक चौक, सिंधी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, सैयर गेट होते हुए मढिया महादेव मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी!
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश