अमेरिकी कुड़ी के संग किशन निषाद ने की कोर्ट मैरिज
👉 फेसबुक से आरम्भ हुई लवस्टोरी परवान चढ़ी
लखनऊ। UP के कुशीनगर के किशन निषाद की फेसबुक से शुरू हुई लव स्टोरी परवान चढ़ गई। किशन ने अमेरिका की थूई वो से कोर्ट मैरिज किया। युवती B Com कर रही हैं।
कुशीनगर के पिडरा घूर दास गांव के रहने वाले किशन निषाद और अमेरिका की थूई वो की मुलाकात साल 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर हुई।
किशन ने बताया कि दोनों की पहली बातचीत ऑनलाइन गेम खेलते समय हुई थी।
धीरे-धीरे बातचीत वॉट्सऐप पर शिफ्ट हो गई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. किशन अभी बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, जबकि थूई अमेरिका में नेल आर्ट डिजाइनर है. उसकी मंथली सैलरी 9 हजार डॉलर (करीब 7.80 लाख रुपये) है।
थूई ने जब पहली बार भारत आने का फैसला किया, तब दोनों की दिल्ली में पहली मुलाकात हुई। कुछ दिन साथ बिताने के बाद वह वापस अमेरिका लौट गई, लेकिन उनकी बातचीत लगातार जारी रही।
धीरे-धीरे दोनों को यकीन हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अपने-अपने परिवारों से इस बारे में बात की। और अब मुहब्बत परवान चढ़ गई।