विश्व कैंसर दिवस पर हुआ जागरूकता रैली निकाली
लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ अभ्युदय ने लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट के सहयोग से एक रैली का आयोजन किया।
इस रैली में इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल भी उपस्थित रहीं। कई फाउंडेशन और क्लबों ने इस रैली में भाग लिया।
अभ्युदय और स्वस्तिका ने पहल करते हुए गुरुकुल के बच्चों को इस रैली में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया, जो क्लब की अध्यक्ष सुनीता सिंह और रेखा भूषण की देखरेख में हुआ।
क्लब से अन्य सदस्य जो इस रैली में शामिल हुए, वे थे मीनू कृपाल, सुबूही अल्वी, पायल मेहदीरत्ता, रविंदर कौर, रानू सिंह और उषा यादव।